हत्या के 10 हजार रुपये के ईनामी अंतर्राज्यीय बदमाश देवबन्द से गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Interstate criminal carrying reward of Rs 10,000 for murder arrested from Deoband
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। 25 दिसंबर की रात करीब 3 बजे ईरानी डेरे में हमला कर मासूम ईरानी की हत्या करने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नर्मदापुरम, पिपरिया, काटोल महाराष्ट्र, गुजफ्फरपुर बिहार के ईरानी समुदाय के हैं। उन्होंने संगठित होकर ईरानी डेरा इटारसी में हथियारों के साथ हमला किया था जिसमें मासूम अली इराजी की मृत्यु हो गई तथा अन्य 10 लोग घायल हो गये थे। घटना में सैफू पिता मासूम अली ईरानी की रिपोर्ट पर थाना इटारसी में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस नर्मदापुरम डॉ. गुरूकरन सिंद ने संज्ञान लेकर तत्काल थाना प्रभारी श्री गौरव सिंह बुन्देला को टीम बनाकर तथा इसकी मॉनिटरिंग के लिए तात्कालिक एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान को निर्देशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने पूरे प्रकरण पर लगातार नजर रखकर दिशा निर्देश दिए। वर्तमान एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा अलग अलग टीम बजाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर व्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

चूंकि घटना ईरानी समुदाय से जुड़ी होने से तथा ईरानी समुदाय के घटना के आरोपी संपूर्ण भारत के अलग अलग राज्यों में रिश्तेदारीमेें फरार हो गए थे। प्रकरण का आरोपी मासूम अली उर्फ मासाल्ला ईरानी निवासी पिपरिया का पूर्व का भारत के अलग अलग राज्यों में भी अपराध का रिकार्ड रहा है, तथा वह आदतन शातिर अपराधी होने से उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती थी, जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने 10 हजार रुपये का नगद इनाम उद्घोषित किया था।
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला नेे गठित टीम के एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेंद्र सिंह, आरक्षक हरीश डिगरसे, तुलसीराम कोडले तथा सायबर सेल के आरक्षक संदीप यदुवंशी को आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली तरफ रवाना किया था जिन्होंने मुखबिर तंत्र की सूचना पर प्रकरण के 10 हजार रुपये इनामी आरोपी मासूम अली उर्फ मासाल्ला ईरानी के साथ प्रकरण के अन्य एक आरोपी खान अली ईरानी को देववंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से बमुश्किल अभिरक्षा में लिया है।

आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंद बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेंद्र सिंह, आरक्षक हरीश डीगरसे, तुलसीराम फोडले तथा सायबर सेल के आरक्षक संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!