श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 29 को

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज (Shrigaud Malviya Brahmin Samaj) का राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन (National Introduction Conference) 29 मई को यहां इटारसी (Itarsi) के साईं की बगिया (Sai’s Garden) न्यास कालोनी में होगा। आयोजन को लेकर आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शिव कम्युनिटी हॉल (Shiv Community Hall) में हुई जिसमें सर्वसम्मति से मुहर लगाई।
संगठन के अध्यक्ष विनय मालवीय के नेतृत्व में पूरी टीम ने प्रदेश स्तर का दौरा किया। इस दौरान प्रदेश के समस्त स्वजातीय बंधुओं से संपर्क स्थापित कर 29 मई को होने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवक युवती परिचय सम्मेलन में आने का निमंत्रण भी दिया। बैठक में इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, पिपरिया, टिमरनी, हरदा सहित अन्य स्थानों के स्थानीय संगठन अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे। बुधनी के अध्यक्ष किशन मालवीय ने कहा कि इटारसी का परिचय सम्मेलन राष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप बनाएगा।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष लखन लाल मालवीय ने भी विचार रखे। बैठक में गया प्रसाद मालवीय, लक्ष्मीनारायण मालवीय, सुरेश मालवीय, लखन लाल मालवीय, सुभाष मालवीय, सदन मालवीय, नर्मदा प्रसाद मालवीय, अरविंद मालवीय, संजू मालवीय, संदीप मालवीय, मुन्नू मालवीय सहित संगीता अनिल मालवीय, सविता मालवीय, प्रीति मालवीय, अनुराधा मालवीय, त्रिवेणी मालवीय, शीतल अखिलेश मालवीय सहित महिलाओं ने अपनी बात रखी। संचालन गया प्रसाद मालवीय ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेश मालवीय सीपीई वालों ने किया।

, , , , 

Leave a Comment

error: Content is protected !!