जनजातीय छात्रावास में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर की जांच

Aakash Katare

Updated on:

इटारसी। सेवा भारती मध्य भारत (Seva Bharati Madhya Bharat) द्वारा संचालित आशा महेंद्र शुक्ल जनजातीय कन्या छात्रावास (Asha Mahendra Shukla Tribal Girls Hostel) ग्राम धुरपन (Village Dhurpan), इटारसी(Itarsi) में नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) और नर्मदा जीवनदायिनी (Narmada Jeevandayini) की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया।

ग्राम धुरपन में सेवा भारती मध्य भारत छात्रावास धुरपन में सेवा भारती मध्य के छात्रावासी बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मणिकर्णिका शर्मा, अमृता शर्मा, अक्षय राजपूत, अनिल गौर ने किया।

नर्मदाजीवन दायिनी के माध्यम से ऐसे शिविर आयोजित किये जाते रहे हैं, और पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आगे भी शिविर लगाये जाएंगे। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!