
सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर होटलों और लॉज में जांच
इटारसी। शुक्रवार, 19 फरवरी को पावन नर्मदाघाट पर नर्मदा जयंती मनायी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। सीएम जिले में रहेंगे तो पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आज शहर की होटलों में भी जांच पड़ताल की। सिटी पुलिस ने आज शहर के होटलों, लॉज और ढाबों पर जाकर जांच पड़ताल की है। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर आज पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
TAGS Chief Minister Shivraj Singh ChauhanChief Minister Shivraj Singh Chauhan will visit Babai tomorrowInvestigation in hotels and lodges in view of CM's security