स्कूल में लगे 58 वाहनों की जांच, 8 हजार 500 का चालान सहित 2 मैजिक जब्त

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (Nisha Chauhan) के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम (Narmadapuram City) शहर के विभिन्न मार्गों पर शनिवार की सुबह 22 स्कूल बसों सहित लगभग 58 छोटे स्कूली वाहनों की जांच की।

इस दौरान 1 स्कूल बस (Bus) ओवरलोड (Overload) पाए जाने पर 5 हजार रुपए का चालान काटा गया, इसके अलावा 3 अन्य स्कूल वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई। 2 मैजिक वाहनों में फिटनेस नहीं पाए जाने पर उन्हें जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया। आरटीओ ने शांति निकेतन स्कूल (Shanti Niketan School) पहुंच कर बसों की जांच की, जिसमें कुछ सामान्य कमी पाए जाने पर शीघ्र कमियों को पूरा करने की हिदायत दी गई।

आरटीओ ने बताया कि शहरी तथा तहसीलों के सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु उपलब्ध वाहनों की जांच आरटीओ जांच दल द्वारा की जा रही है, तथा लगातार स्कूल वाहनों में कमियों को पूरा करने की हिदायत दी जा रही है। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ चालानी, फिटनेस निरस्त तथा जप्ति की कार्यवाही भी की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!