सिंधी कॉलोनी में बन रही सड़क की स्लम्प कोन तकनीक से की जांच

सिंधी कॉलोनी में बन रही सड़क की स्लम्प कोन तकनीक से की जांच

इटारसी। वार्ड 30 सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) की पहली लाइन में बन रही सड़क का निरीक्षण नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद धर्मदास मिहानी के साथ किया।
यहां सड़क की गुणवत्ता स्लम्प कोन (Slump Cone) से नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने जांची। उन्हें गुणवत्ता ठीक दिखी। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण में डल रहे मटेरियल (Material) की तत्काल जांच के लिए यह तकनीक अपनाई जाती है, इसे अभी प्रारम्भ किया है।

क्या है स्लम्प कोन

इंजीनियर आदित्य पांडे ने बताया कि इस कोन में तीन लेयर बिछाई जाती है। प्रत्येक लेयर पर 30 स्टोक स्टील (30 Stoke Steel) की छड़ी से मारे जाते हैं। इसके बाद कोन को खोला जाता है। यदि मटेरियल गिरता है तो उसके अनुपात से हम गुणवत्ता की जांच कर सकते है कि इसमें कितनी सीमेंट, गिट्टी और रेत मिलाई गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: