नर्मदापुरम जिले के लिए निवेश प्रोत्साहन केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Investment Promotion Center will prove to be a milestone for Narmadapuram district.
  • नर्मदापुरम में जिला स्तर पर निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का हुआ शुभारंभ

नर्मदापुरम। जिला स्तर पर निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने एवं निवेश परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु केंद्रीयकृत व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम परिसर में ‘निवेश प्रोत्साहन केन्द्र’ (Investment Facilitation Center) का शुभारंभ कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जिले के प्रमुख उद्योगपति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी आरके वर्मा, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक कैलाश माल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य तथा उद्योग विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्मदापुरम के लिए निवेश प्रोत्साहन केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित सभी निवेशकों को नर्मदापुरम में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र खुलने पर शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सभी निवेशकों से कहा कि नर्मदापुरम मां नर्मदा का पवित्र स्थान है, नर्मदापुरम में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र का विकास करें जिससे नर्मदापुरम प्रदेश में अपनी अगल पहचान बनाए।

निवेश प्रोत्साहन केन्द्र शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों के लिए नए-नए आयाम लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निवेश प्रोत्साहन केन्द्र खुल गया, अब आपको औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को आगे बढ़ाना बहुत आवश्यक है जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही क्षेत्र का विकास होगा।

विधायक श्री वर्मा ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन केन्द्र से खुलने से निवेशकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा और औद्योग स्थापित करने में आसानी होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने उपस्थित सभी निवेशकों को नर्मदापुरम में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र खुलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

आज जिला पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम परिसर में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का शुभारंभ किया। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से जिले के निवेशकों को मार्गदर्शन प्रदान करने एवं निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन, स्थापित करने के लिए आवश्यक जिला स्तरीय अनुमति, सम्मतियां, अनुज्ञप्तियों को अब निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से निर्धारित समय में प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने उपस्थित जिले के प्रमुख उद्योगपति से कहा कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के जो भी बिन्दु या समस्?या हो उसका निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने उपस्थित निवेशकों से कहा कि नर्मदापुरम में औद्योगिक विकास करने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है। कार्यक्रम में उद्योगपतियों की ओर से श्री खामेसरा, बिजनेस हेड मेसर्स आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स, मोहासा बाबई ने अपनी इकाई को आरंभ करने में शासन, जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग द्वारा की जाने वाली सहायता व परामर्श से खुशी जाहिर की एवं औद्योगिक क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं और समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

अन्य उद्योगपति अशोक मालवीय, गौरव सेठ, नकुल अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, महेश गोयल, सतीश यादव ने जिले में उद्योग संचालन में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर उनके निराकरण का आग्रह किया। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी बिन्दुओं पर संबंधित विभागों को निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!