वैक्सीन लगवाने घरों के सामने पीले चावल से आमंत्रण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्यानगर के सदस्यों ने मास्क, दो गज की दूरी और हाथ धोना है जरूरी एवं वार्ड का हर व्यक्ति वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वैक्सीनेशन केन्द्र (vaccination center) पर पहुंचे के नारे लगाते हुए वार्ड में जनजागरण अभियान चलाया।
मोहल्ला समिति सचिव राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बताया कि समिति के मुख्य संरक्षक एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की भावना है कि शहर में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगने का लक्ष्य शीघ्र पूरा हो को वार्ड में गति देने के लिए समिति के सदस्यों ने वार्डवासियों के घरों पर पहुंचकर एवं उनके दरवाजों पर पीले चावल डालकर उन्हें कॉन्वेंट स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए जाने को प्रेरित किया। वार्ड वासियों को जानकारी दी कि विधायक डॉ शर्मा के प्रयासों से तीन नए वैक्सीन केन्द्र बालक स्कूल पीपल मोहल्ला, ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज और नूरहक स्कूल नाला मोहल्ले में भी खुले हैं, इनका लाभ भी शहर वासी ले सकते हैं।
वार्ड के वयोवृद्ध नागरिक एवं कोरोना बीमारी को परास्त कर नागपुर से लौटे 85 वर्षीय रामस्वरूप भार्वेश ने समिति के जन जागरण अभियान की सराहना की। इस दौरान समिति सदस्यों ने कुछ लोगों की वैक्सीन संबंधी शंकाओं का भी समाधान किया। अभियान को सफल बनाने में पूर्व पार्षद राकेश जाधव, पूर्व पार्षद जसवीर छाबरा, राजकुमार दुबे, मुकेश मैना, सुनील दुबे, राजेंद्र चतुर्वेदी, विजय दुबे, केपी सैनी, बृज मोहन सिंह मीना आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!