इटारसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Men’s Federation) के महामंन्त्री शिवगोपाल मिश्रा (Shivgopal Mishra) के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के नेतृत्व में जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के तीनों मंडलों भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) और कोटा (Kota) से हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी एवं उनका परिवार नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए आगामी 10 अगस्त को दिल्ली में संसद मार्च करने जा रहे है।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव, जावेद खान, मनोज रैकवार तरुण शुक्ला, मनीष भगत, रवि राय, प्रीतम तिवारी द्वारा अपने स्तर पर सभी रेलकर्मियों के कार्यस्थल एवं घर पर जाकर पीले चावल देकर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में 9 अगस्त 2023 को दिल्ली चलने हेतु जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज एसी शेड इटारसी में प्रीतम तिवारी यूथ महामंत्री ने युवाओं को संबोधित किया। मंडल यूथ अध्यक्ष तरुण शुक्ला ने कहा कि युवाओं को अपनी पुरानी पेंशन के लिए आगे आना ही होगा। सभा को मण्डल उपाध्यक्ष जावेद खान, आकाश यादव आदि ने संबोधित किया। सभा में यूनियन के टीआरएस अध्यक्ष सुरेश धूरिया, मुबारक अली, शंभू राजपूत, दिगंबर बढ़े, अभ्यंक गुप्ता, देवेंद्र श्रीवास्तव, भूषण, रविंद्र चौधरी, सज्जन यादव, रोहित तिवारी, एल्विन नाइक आदि अनेक युवा साथी उपस्थित रहे।