बिरसा मुंडा जयंती के लिए प्रचार-प्रसार के साथ आमंत्रण शुरु

Post by: Rohit Nage

Invitations start with publicity for Birsa Munda Jayanti
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती मनाने के लिए प्रचार प्रसार के साथ ही आमंत्रित किया जा रहा है। बिरसा मुंडा जयंती को लेकर विचार संगोष्ठी सरपंच, जनपद संघ एवं सामाजिक संगठन विशेष बैठक चर्चा की गई।

मंगल भवन केसला में हुई बैठक में जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, आकाश कुशराम, सरपंच संघ अध्यक्ष नेहरू कलमे, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम, सरपंच जितेन्द्र युवने, जनपद सदस्य विजय कावरे, सरपंच दुर्गेश धुर्वे, सरपंच शुभम कलमे, सरंपच राजकपूर भलावी, सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, सरपंच माया धुर्वे, सरंपच हेमराज उईके, सरपंच लक्ष्मण कलमे, सुमित सिलुकर, सरपंच मोहन बूसरे, सरपंच सरोज उईके, बसंत उईके आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!