आईपीएल विजेता गुजरात टाइटन के डायरेक्टर का है नर्मदापुरम कनेक्शन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (Indian Premier League Cricket Tournament,) की इस वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन (Gujarat Titan) की मालिक संस्था सीवीसी (CVC) के डायरेक्टर (Director) का नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से कनेक्शन (Connection) है। वे माखननगर के दामाद हैं।
माखननगर (Makhannagar) के डॉ. ओपी भारद्वाज की बेटी और इटारसी (Itarsi) के भारद्वाज जनरल स्टोर संचालक और इंजीनियर (Engineer) श्रीप्रकाश भारद्वाज की सगी भतीजी कुशा भारद्वाज के पति मोहित सीवीसी संस्था के डायरेक्टर हैं। मोहित ने ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के विरुद्ध बोली लगाकर खिलाडिय़ों का चयन किया था। आईपीएल की शुरुआत में ही डॉ. भारद्वाज के दामाद और बेटी ने उनको मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन समय अभाव के कारण वे जा नहीं सके। गुजरात टीम (Gujarat Team) के आईपीएल विजेता बनने के बाद भारद्वाज परिवार में खुशी की लहर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!