ईरानी युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर ग्रामीण युवक से की मारपीट

ईरानी युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर ग्रामीण युवक से की मारपीट

इटारसी। ईरानी मोहल्ला (Irani Mohalla) निवासी युवकों ने फोरलेन (Fourlane) पर स्थित एक होटल पर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर एक ग्रामीण युवक से मारपीट की। चार आरोपियों में से तीन की पहचान हो गयी है, एक अज्ञात है। ये सभी ईरानी मोहल्ला इटारसी (Itarsi) के रहने वाले हैं।

रामपुर थाना प्रभारी आकाश शर्मा (Rampur police station in-charge Akash Sharma) के अनुसार आरोपी अली ईरानी (Ali Irani), आयुष ईरानी (Ayush Irani), जाफर ईरानी (Jafar Irani) और एक अन्य, सभी निवासी ईरानी मोहल्ला इटारसी ने ग्राम सोमलवाड़ाखुर्द (village Somalwadakhurd) निवासी लक्ष्मण (Laxman) पिता रामभरोस सराठे (Rambharos Sarathe) 22 वर्ष से अड़ीबाजी करके शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। युवक ने मना किया तो उसे गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: