पुरी-गंगासागर भव्य काशी के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

पुरी-गंगासागर भव्य काशी के लिए रवाना होगी आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

इटारसी। भारतीय रेल्वे द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत और ‘देखो अपना देश की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है।

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 16 मई 2023 को इंदौर शहर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

इसके लिए यात्रियों को महज रुपए 17,600/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी।

स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।

पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

भोपाल- 8287931656, 8287931725, 9321901861, 9321901862
इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8297931656  
जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931656, 9987931725, 9321901862

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!