– अनेक स्टॉल्स पर यात्रियों की जान से हो रहा खिलवाड़
इटारसी। मध्यप्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी में खानपान को लेकर कई मर्तबा शिकायतों, जांच और जुर्माने के बावजूद इस कारोबार में सुधार नहीं आ रहा है। यहां अनेक स्टॉल्स पर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए खराब खाना परोसा जा रहा है, जिससे यात्री गंभीर बीमार हो सकते हैं। ऐसे खराब खानपान और अन्य गड़बड़ी पर जांच के बाद चार स्टॉल्स सील किये गये हैं।
डीआरएम द्वारा गठित विशेष जांच दल ने आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 अरुण कुमार शर्मा (Senior Divisional Commercial Manager-2 Arun Kumar Sharma) के नेतृत्व में आज इटारसी स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये औचक निरीक्षण किया।
मिल्क पार्लर पर चाय की बिक्री
निरीक्षण के दौरान चार खानपान स्टॉलों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिसमें से प्लेटफॉर्म नंबर-02 पर संचालित सांची मिल्क पार्लर स्टॉल (Sanchi Milk Parlor Stall) पर चाय की बिक्री करते पाया गया, जो कि अनुमत नहीं है।
प्लेटफ़ॉर्म नंबर-2 पर स्थित मेसर्स शुभम अवस्थी की खानपान स्टॉल पर बिना पैक किये, खुली खाद्य सामग्री बेचते पाया गया। प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर स्थित मेसर्स आर.डी. शर्मा की स्टॉल पर खुली खाद्य सामग्री बेचते हुए पाया गया।
इसी प्रकार प्लेटफार्म नम्बर-6 पर स्थित मेसर्स शुभम अवस्थी की स्टॉल पर बिक्री हेतु गुणवत्ताहीन उबले हुए छिले अंडे मिले, जो कि खाने योग्य नहीं थे। इन चारों स्टालों पर मिली अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित स्टॉल को अगले आदेश तक के लिए तुरंत बंद कराया गया।