- – बस स्टैंड प्रतीक्षालय के निरीक्षण के दौरान कचरा देखकर भड़के नगरपालिका अध्यक्ष
- – ठेकेदार को फोन पर लगाई फटकार, कहा मुझे रेलवे स्टेशन के जैसा प्रतीक्षालय चाहिए
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आज मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में चल रहे पुनर्निर्माण को देखने पहुंचे। यहां एक निजी कंपनी प्रतीक्षालय के साथ में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट बना रही है, साथ ही लॉकर रूम भी बन रहा है। लेकिन काम की गति बहुत धीमी है, इसकी जानकारी मिलने पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे बस स्टैंड पहुंचे।
इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, उपयंत्री सोनिका अग्रवाल, पार्षद वार्ड 11 अमित विश्वास मौजूद थे। यहां नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कचरा, निर्माण सामग्री का कचरा, दीवार पर पुट्टी के स्थान पर नार्मल पेंट होता देख नाराजी व्यक्त की। उन्होंने प्रतीक्षालय का निर्माण कर रही निजी कंपनी के सुपरवाइजर से ठेकेदार का नम्बर लेकर फोन पर उससे चर्चा की। नगरपालिका अध्यक्ष फोन पर बात करते ठेकेदार पर भड़क गए।
उन्होंने कहा कि आपने यहां क्या कचरा पट्टी बचा रही है, काम नहीं होता तो टेंडर क्यों ले लेते हो। यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट था, आपने पूरा खराब कर दिया। हम इसे रेलवे स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय की तर्ज पर शानदार बनवाना चाह रहे थे, आप ने कचरा पट्टी बना दिया। इससे अच्छा तो हम ही बना लेते। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि दिसंबर के अंत तक किसी भी हालत में मुझे पूरा प्रतीक्षालय बना मिल जाना चाहिए, नहीं तो आप समझदार हो।