इटारसी। इस माह और अगले माह पडऩे वाले तीज-त्योहारों को लेकर शांति समिति की एक बैठक आज यहां विश्राम गृह परिसर में हुई। बैठक में राजस्व, पुलिस, वन विभाग, नगर पालिका, बिजली विभाग के अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक शामिल हुए। आगामी दिनों में होली, रंगपंचमी, ईद, गुड फ्राइडे, पॉम संडे, रामनवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती जैसे पर्व होने वाले हैं।
बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध है, कोई डीजे नहीं बजाएं। रात 10 बजे तक होलिका दहन करना होगा। इस समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है और इस माह और आगामी माह में त्योहार भी बहुत हैं, ऐसे में प्रशासन और पुलिस की काफी व्यस्तता रहेगी, नागरिकों को प्रशासन को सहयोग करके नियमों और आदेशों का पालन करना होगा। नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें। होली में रंग खेलते वक्त छोटी बालिकाओं, बच्चियों से होली के बहाने छेड़छाड़ का प्रयास न करें, हम सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
पुलिस कंट्रोल रूम बनेगा
होली पर शांति व्यवस्था और किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसका नंबर जारी किया जाएगा और इस पर सूचना मिलने पर पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंचेगी। यहां एम्बुलेंस के साथ चिकित्सा दल की भी ड्यूटी रहेगी, सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंचेगी। बिना अनुमति जुलूस आदि नहीं निकाला जाएगा, जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाने की हिदायत भी बैठक में दी गई है।
होली पर यह न करें
एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि बीच रोड पर होली नहीं लगेगी, हाईटेंशन लाइन का ध्यान रखना होगा, रात में निश्चित समय पर होलिका दहन करना होगा, क्योंकि पुलिस को दूसरे दिन भी ड्यूटी करना होती है। नशे में वाहन चलाते मिले तो कार्रवाई होगी, मुखौटा नहीं लगायें, हरे पेड़ न काटें, वन विभाग लकड़ी देगा। यदि कोई जुलूस निकालता है तो अनुमति लेना अनिवार्य है। ईद पर पुलिस का मस्जिद के आसपास बंदोवस्त रहेगा।
इन्होंने यह कहा
नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि त्योहार उत्साह से मनाएं, रंग में भंग न पड़े इसका ध्यान रखें। वन विभाग लकड़ी देगा, यदि नहीं देगा तो शांतिधाम श्मशान घाट समिति से सरकारी मूल्य पर लकड़ी ली जा सकती है। सभापति राकेश जाधव ने चौक-चौराहों पर बीट इंचार्ज के नंबर लिखने का सुझाव दिया, ताकि जरूरत पर पुलिस बुलायी जा सके। शराब दुकानों को समय पर बंद कराएं और रात में चोरी से शराब न बिके, इसका भी ध्यान रखा जाए। अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि फोन करने वाले का नाम गुप्त रखा जाए। ईदगाह मस्जिद लकडग़ंज के सदर मुन्ना भाई ने कहा कि रमजान का माह है, कोई भी जबरदस्ती रंग न लगायें, हम लोगों को नमाज के लिए मस्जिद आना-जाना पड़ता है। दिलो में खाई न पड़े, यह गंगा जमुनी तहजीब का शहर है, सभी मिलकर त्योहार मनायें। मोहम्मद अथर खान ने शबे-बारात पर कबिस्तानों में नगर पालिका परिषद की तरफ से लाइट का इंतजाम करने की मांग सीएमओ से की। हिन्दू महासभा के कन्हैया रैकवार ने कहा कि जुलूस आदि की अनुमति मिलने में आसानी होना चाहिए।
बैठक में टीआई गौरव सिंह बुंदेला, तहसीलदार सुनीता साहनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, बिजली कंपनी से नगर प्रबंधक अखिलेश कनोजे सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।