भूमि को समग्र से जोडऩे ई केवायसी कराना अनिवार्य, ऑडिटोरियम में लगा शिविर

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। यदि आपने अपनी भूमि और खातों को आधार और समग्र से लिंक नहीं कराया तो आपको शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऑडिटोरियम में भूमि को समग्र आईडी से जोडऩे हेतु ई केवाईसी किया जा रहा है। निकाय अंतर्गत जो भी एम्पलाई हैं जिनके पास जमीन या प्लाट होंगे, उन्हें भी केवाईसी करवाना है। केवाईसी के उपरांत ही बेचने-खरीदने पर नामांतरण हो सकेगा अन्यथा नहीं हो सकेगा।

शासन के जारी निर्देशों के अनुसार आपको उक्त कार्य कराना अनिवार्य है। यदि अब तक आपने यह नहीं कराया तो कैंप में पहुंचकर ई केवायसी अवश्य करा लें। क्योंकि भविष्य में यदि आपको अपनी भूमि, प्लाट आदि का नामांतरण या रजिस्ट्री भी करानी पड़ी तो वह कार्य भी नहीं हो सकेगा। इसके लिए नगर पालिका ने ऑडिटोरियम में कैंप लगाया है, जहां आप यह कार्य करा सकते हैं।

तहसीलदार सुनीता साहनी ने बताया कि शासन के आदेश हैं कि किसी भी हितग्राहीमूलक योजना की राशि खाते में ही आती हैं, अत: आपको आपके खाते से आधार और समग्र को लिंक कराना और ई केवायसी कराना होगा। इसी तरह से लैंड को भी समग्र से लिंक कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए शिविर लगाये जा रहे हैं, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।

भविष्य में आप संपति का नामांतरण और रजिस्ट्री भी कराने जाएंगे तो इस कार्य के बिना यह भी नहीं हो सकेगा। अत: अभी इसके लिए गंभीरता से कार्य करके ऑडिटोरियम में लगे शिविर में पहुंचें और वहां से विस्तृत जानकारी प्राप्त करके इसे अवश्य करा लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!