इटारसी। मानसून की विदाई की बेला है और जाते-जाते मानसून प्रदेश को ठंडा कर रहा है, बीती शाम से रात तक हुई बारिश के बाद आज सुबह ठंडक महसूस की गई। अब रातें भी ठंडी होने लगी हैं, जबकि दिन में हल्की गर्माहट है। आसमान पद बादलों के कारण धूप से राहत मिली है, लेकिन घरों के भीतर उमस अब भी बरकरार है। ठंडक तो बढ़ी है, लेकिन फिलहाल पंखों का सहारा लेना बंद नहीं हुआ है।
दक्षिण- पश्चिम मानसून प्रदेश से विदा लेने से पहले अंतिम चरणों में बारिश कर रहा है, इससे मौसम में ठंडक घुल गयी है। नर्मदापुरम जिले के अनेक तहसीलों में रविवार को शाम से शुरू हुई बारिश से पारा थोड़ा उतर गया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज सोमवार को भी भोपाल सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
अरब सागर की नमी से प्रदेश में बारिश का दौर है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा। कुछ जिलों में मध्यम बारिश होगी। पिछले 5 जून से मानसून की वापसी प्रारंभ हुई और रविवार तक करीब 50 जिलों से मानसून की वापसी हो गयी है। अगले दो दिन में प्रदेश के शेष जिलों से भी विदा होने की उम्मीद है।
नर्मदापुरम का मौसम
नर्मदापुरम जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है, अलबत्ता पड़ोसी जिले बैतूल में हैवी रैन के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले में 18.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सबसे अधिक वर्षा 58.3 मिमी डोलरिया में दर्ज हुई है, इसी तरह से पिपरिया में 37.4 मिमी, नर्मदापुरम में 23.6 मिमी, सोहागपुर में 18 मिमी, इटारसी में 7.8 और बनखेड़ी में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान पचमढ़ी में वर्षा नहीं हुई है।