लापरवाही देख नाराज हुए नगरपालिका सभापति राकेश जाधव
इटारसी। स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव आज सुबह औचक निरीक्षण करने नगरपालिका के गैराज पहुंचे और स्टॉक की जानकारी ली। मौके पर स्टॉक रजिस्टर मौजूद नहीं होने से सभापति राकेश जाधव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बिना जानकारी के 2500 लीटर अत्यधिक मात्रा में मलेरिया आइल बुलाया गया। पूरी बरसात निकल गई पर मलेरिया आइल का छिड़काव किसी वार्ड में नहीं हुआ, क्या ये मलेरिया आइल अपने घर ले जाओगे।
सभापति राकेश जाधव ने कहा स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी और स्टोर शाखा प्रभारी राजेंद्र मालवीय की मिलीभगत से बिना डिमांड के सामग्री बुला ली जाती है। पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है। मौके पर स्टॉक रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं है। स्टोर शाखा प्रभारी से जब जानकारी ली गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया वहीं आरके तिवारी सेवानिवृत होने के बाद भी ग्रेट 2 के अधिकारी के नाते अधिकृत हस्ताक्षर कैसे कर रहे और अत्यधिक मात्रा में स्वास्थ विभाग में खरीदी करते जा रहे हैं। उन्होंने सीएमओ इटारसी से निवेदन किया है कि ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए, साथ ही उक्त सामग्री की जांच के बाद ही भुगतान किया जाए।