बादलों का मौसम रहेगा, बारिश भी हो सकती है

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मानसून की विदाई के बाद की बारिश का दौर रविवार की शाम से प्रारंभ हुआ। आसमान पर छाये बादलों ने रात 9 बजे के बाद बरसना प्रारंभ कर दिया तो सारी रात कभी तेज तो कभी धीमी गति से बरसते रहे। सुबह मौसम धुंधभरा रहा और रिमझिम बारिश भी होती रही। सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप भी निकली। पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद और इटारसी में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।
पिछले चौबीस घंटे में हुई बारिश पर नजर डालें तो सबसे अधिक 56.2 मिमी वर्षा होशंगाबाद में और उससे थोड़ी कम 44.4 मिमी इटारसी में दर्ज की गई। इसके अलावा बाबई में 22, सिवनी मालवा में 18, डोलरिया मेें 12.3, पचमढ़ी में 12, बनखेड़ी में 2.6 और सोहागपुर में 2.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। अभी भी आसमान में हल्के दर्जे के बादल हैं तथा धूप-छांव का मौसम बना हुआ है।

आगे ऐसी है संभावना

आसमान पर बादल छाये रहेंगे। 83 प्रतिशत नमीयुक्त मौसम रहेगा। हल्की हवा भी चलेगी और बारिश की संभावना 19 प्रतिशत बनी हुई है। आज तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना है। मंगलवार का मौसम धूप और बादलों वाला रहेगा, जबकि तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!