- नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय और जयस्तंभ पर मनाया गया जश्न
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी ने देश का दिल दिल्ली को जीत लिया है। प्रचंड जीत पर इटारसी भाजपा ने जश्न मनाया। दो स्थानों पर पटाखे फोड़े गए। जिसमें विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी शामिल हुए। पहला जश्न नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में हुआ तो दूसरा शहर के जयस्तंभ चौक पर कार्यकर्ताओं ने मनाया। जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी के साथ इमरती भी बांटी गई।
भाजपा की जीत को शानदार बताते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति और लाखों कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत से दिल्ली जीते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की खुद हार भी यह बताती है कि झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं सकता। भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपदा चली गई है। संगठन के एक एक कार्यकर्ताओं की मेहनत से एक पाखंडी की सरकार का अंत हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, आशीष मालवीय, अशोक लाटा, राजकुमार यादव, नंदू साहू, पार्षद अमित विश्वास, राहुल प्रधान, जिमी कैथवास, कुंदन गौर, शुभम गौर, मनोज पोपली, नेपाल चक्रवती, गौरव बड़कुर, शुभम ठाकुर, संदीप तिवारी, शुभम मैना, शुभम पटेल, राहिल सोनकर, पवन उसरेठे, प्रतीक चौरसिया, मनोज शर्मा, वीरेंद्र यादव, सौरभ राजपूत, प्रतीक मालवीय, राजू बैस, सुधीर गुप्ता, शहबाज बेग, अर्जुन भोला, हैप्पी भाटिया, सहित अन्य मौजूद थे।