होशंगाबाद में पकड़े इटारसी के सटोरिये

होशंगाबाद में पकड़े इटारसी के सटोरिये

होशंगाबाद। इटारसी (Itarsi) निवासी दो सटोरियों (Bookies)को कोतवाली पुलिस (Kotwali Police)ने संजय नगर में सट्टा लिखते गिरफ्तार किया है। इनके पास से सट्टा पर्ची सहित नगद राशि भी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बैंड के बाजू में संजय नगर (Sanjay Nagar)में इटारसी के तेरहवी लाइन निवासी आनंद (Anand) पिता रेवाप्रसाद रैकवार (Revaprasad Raikwar)36 वर्ष तथा तेरहवी लाइन निवासी राकेश (Rakesh)पिता दिनेश पांडेय (Dinesh Pandey)को सट्टा सामग्री और 2310 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: