---Advertisement---

इटारसी सिविल अस्पताल एनकॉस में हुई सर्टिफाइड

By
On:
Follow Us
  • – डॉ. एसपीएम अस्पताल प्रदेश का पहला एनबीएसयू मुस्कान सर्टिफाइड बना

इटारसी। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) को आज घोषित हुये नेशनल क्वालिटी एंश्योरेस स्टैण्डर्ड (National Quality Assurance Standard) एनकॉस (NCOS) के परिणाम के अंतर्गत 93.43 प्रतिशत से नेशनल क्वालीफाइड सर्टिफिकेट (National Qualified Certificate) मिला एवं मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिशत नेशनल क्वालीफाइड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। विगत 18 से 20 सितंबर 2023 को भारत सरकार द्वारा 2 सदस्यीय नेशनल एसेसर (National Assessor) ने 03 दिन संस्था में भ्रमण किया था।

एनकॉस के अंतर्गत संस्था के 12 विभागों में चेकलिस्ट अनुसार 8 भागों में बांटकर निरीक्षण दल ने निरीक्षण किया जिसमें सभी 12 विभागों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ. एसपीएम सिविल अस्पताल इटारसी में मुस्कान नेशनल एसेस्टमेंट में 04 विभागों में संचालित एनबीएसयू विभाग को प्रदेश का पहला मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड एनबीएसयू घोषित हुआ। एनकॉस एवं मुस्कान सर्टिफाइड प्राप्त करने हेतु राज्य स्तर से डॉ. प्रमोद गोयल (Dr. Pramod Goyal), डॉ. विवेक मिश्रा (Dr. Vivek Mishra), डॉ. संदीप शर्मा (Dr. Sandeep Sharma), राधिका (Radhika) एवं जिला स्तरीय टीम से सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), डीएचओ डॉ रमेश वर्मा (DHO Dr. Ramesh Verma), डीक्यूएम डॉ आलिया रूखसार (DQM Dr. Alia Rukhsar), जिला मेंटर डॉ जीआर करोड़े (District Mentor Dr. GR Karore), डॉ, मिलन सोनी ( Dr. Milan Soni) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी के नेतृत्व में आरएमओ डॉ. विकास जैधपुरिया, डॉ. आभा जैन, डॉ. कमलेश कुमरे, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ विवेकचरण दुबे, डॉ. आभा दुबे, डॉ. अर्पित त्रिवेदी, डॉ. आशीष पटैल, डॉ. प्रियांक मिश्रा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. जेक जकारिया निकसन, डॉ. प्रेसी युसुफदास, डॉ. उदित भट्ट, डॉ. नीतेश दीवान, संस्था की एसेसर अंजलि पाठक, समस्त नर्सिंग ऑफीसर, ट्यूटर ऑफीसर का विशेष प्रयास रहा।

विशेष सहयोग में समाजसेवी संजय मिहानी, टीकाकरण शाखा के समस्त कर्मचारी, स्टोर शाखा से लोकेश ठाकुर, शिखर वर्मा, समस्त 12 विभागों के नोडल अधिकारी, ब्लड बैंक एवं लेब के सब नोडल अधिकारी, समस्त कम्यूटर ऑपरेटर, समस्त पैरामेडिकल व कार्यालयीन स्टॉफ, समस्त वार्ड वॉय, समस्त सफाई कर्मचारी, सपोर्ट स्टॉफ, किचिन कर्मचारी, पंप आप एवं इलेक्ट्रिशन सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पूर्ण लगन एवं कार्यनिष्ठा से कार्यदायित्व निभाया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!