- – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों का किया वर्चुअली शिलान्यास
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया है। 25 हजार करोड़ की लागत से इन सभी रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पश्चिमी मध्य रेलवे (West Central Railway) अंतर्गत 36 रेलवे स्टेशनों का लगभग 1125 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। जिसमें नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction), नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं बानापुरा रेलवे स्टेशन (Banapura Railway Station) भी शामिल हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर जो पुनर्विकास एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास, हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज सज्जा भी की जाएगी। इन स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान है। रेलवे स्टेशनों पर बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालयों का विकास किया जाएगा। ये सभी रेलवे स्टेशन दिव्यांग फ्रेन्डली बनाए जाएंगे। हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी।
रेलवे की प्रगति से जुड़ी है राष्ट्र की उन्नति : विधायक
रेलवे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। आज रेलवे स्टेशन में उन्नयन के लिए कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma)ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), सीनियर डीईई सचिन शर्मा (Sachin Sharma) भी मौजूद थे। गौरतलब है कि रेल्वे की अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के उन्नयन हेतु इटारसी स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 29.9 करोड़ रुपए से पुनर्विकास किया जाएगा। कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े और संबोधित किया। आज जिले में इटारसी और नर्मदापुरम में एक साथ कार्यक्रम हुए। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास इसी योजना के अंतर्गत किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि रेलवे की प्रगति से ही राष्ट्र की उन्नति है। नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 48 करोड़ के कार्य हो रहे हैं जिसमें 29.9 करोड़ से इटारसी और करीब 19 करोड़ से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
जिले की बात करें तो सिवनी बानापुरा में करीब 20 करोड़ से इसी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। इस तरह से जिले में करीब 68 करोड़ के कार्य हो रहे हैं। संसदीय क्षेत्र में चार अन्य स्टेशनों को मिलाकर यहां 132 करोड़ रुपए के कार्य किये जाएंगे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के विकास का और विश्व में प्रथम स्थान पर लाने का संकल्प लेकर काम प्रारंभ किया है। विजयी भव: का आशीर्वाद जनता को देना है। श्री मोदी के कार्यकाल में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क, रक्षा, संचार, रेलवे के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। पुरानी सरकारों के वक्त विकास की गति अत्यंत धीमी थी, अब वंदे भारत (Vande Bharat) और बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए काम हो रहे हैं, विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) आ गये हैं। विधायक ने इसके लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) को धन्यवाद दिया कि उन्होंने विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में ये उपलब्धियां दिलायीं। डॉ. शर्मा ने कहा कि रेलवे देश को आपस में जोड़ता है, कोरोनाकाल में एकमात्र यही साधन है, जिसके माध्यम से हजारों लोग अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके हैं।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यह शहर के लिए उत्सव का विषय है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेकर कहा था कि मेरा देश बदल रहा है। अब हम कह सकते हैं कि मेरा देश बदल गया है। पहले हम यूरोपियन देशों की तरफ देखते थे, आज वंदे भारत जैसे ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अतिथियों ने पिछले दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। स्वास्थ्य भाषण और आभार प्रदर्शन सीनियर डीईई सचिन शर्मा ने किया। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत सहित रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और नगर के गणमान्यजन मौजूद रहे।
सशक्त भारत का निर्माण हो रहा : विजयपाल
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) के मुख्य आतिथ्य और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव (Mrs. Neetu Yadav) के आतिथ्य में शिलान्यास समारोह हुआ। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षदगण, पीयूष शर्मा, हंस राय, अनिल बुंदेला, प्रसन्न हरणे, रोहित गौर, सेठी चौकसे, सहित शहर के नागरिक, स्कूली विद्यार्थी शामिल रहे। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश भर की रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के साथ सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशनों का विस्तार हो रहा है। नई रेलवे लाइन भी डल रही हैं। देश की लगातार प्रगति उन्न्नति हो रही है।
भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन एक माडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रयास से रेलवे के विकास में नये आयाम तैयार हो रहे हैं। नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों को दिए पुरस्कार अमृत भारत योजना के तहत पूर्व में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में शामिल प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर सेंटपाल्स स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
लघु फिल्म का प्रदर्शन इस मौके पर रेलवे स्टेशन से संबंधित अमृत भारत प्रोजेक्ट की एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन के माडल की प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण भोपाल रेल मंडल के अधिकारी अनुराग दत्त त्रिपाठी (Anurag Dutt Tripathi) ने दिया। सीधे प्रसारण का किया अवलोकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) की उपस्थिति में आयोजित शिलान्यास समारोह व प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण का सभी उपस्थित अतिथि, रेलवे के अधिकारियों व नागरिकों ने अवलोकन व श्रवण किया। आभार प्रदर्शन श्री त्रिपाठी ने व्यक्त किया।