अब हर बुधवार शिर्डी के लिए स्पेशल ट्रेन

अब हर बुधवार शिर्डी के लिए स्पेशल ट्रेन

इटारसी। साईं दर्शन के इच्छुक भक्तों के लिए रेलवे हर मंगलवार को शिर्डी के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। आज से यह ट्रेन शुरु की गई है जो हज़रत निजामुद्दीन से प्रारंभ हो रही है। यह ट्रेन हर मंगलवार को रात 12:10 बजे हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा बुधवार को दोपहर 12:30 बजे इटारसी पहुंचेगी।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 04412/04411 हजरत निजामुद्दीन शिर्डी साईंनगर-हजरत निजामुद्दीन वातानुकूलित सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है।
यह ट्रेन आज 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 27 जून तक गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से शिर्डी साईनगर के लिये प्रत्येक मंगलवार एवं 26 अप्रैल 2017 से 28 जून 2017 तक गाड़ी संख्या 04411 शिर्डी साईनगर से हजरत निजामुद्दीन के लिये प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार की रात 12:10 बजे हज़रत निजामुद्दीन से चलकर बुधवार को 12:30 बजे इटारसी और रात 11:15 बजे शिर्डी पहुंच जाएगी। इसी तरह से शिर्डी से प्रत्येक बुधवार को 04411 शिर्डी साईं नगर-हजरत निजामुद्दीन सुबह 10 बजे रवाना होगी तथा शाम 7 बजे इटारसी और गुरुवार को सुबह 9:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन में 1 प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 5 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 9 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 पेन्ट्रीकार तथा 2 जनरेटर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!