अभा कबड्डी प्रतियोगिता 8 और 9 फरवरी को

अभा कबड्डी प्रतियोगिता 8 और 9 फरवरी को

इटारसी। अखंड राजपूताना सेवा समिति के तत्वावधान में 8 और 9 फरवरी को अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कप 2020 का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी मैच मैट पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की जानकारी गुरुवार को यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फें्रस में दी।
गांधी स्टेडियम में होने वाली अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में देश की 32 टीमों को आमंत्रित किया है। प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, इंदौर, खातेगांव, भोपाल, हरदा, टिमरनी, नसरूल्लागंज की टीमों के अलावा इटारसी के आसपास के ग्रामीण अंचलों की भी टीमों को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा तथा समापन प्रदेश के श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में 9 फरवरी को होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए और कप, द्वितीय 21 हजार और कप तथा तृतीय 11 हजार रुपए और ट्रॉफी रहेगा। इसके अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ लखन सिंह बैस, सरदार सिंह राजपूत, भीम सिंह चौहान, छत्रपाल सिंह, अन्नू पटेल, संतोष सिंह राजपूत, उपेंद्र चौहान, परेश सिकरवार, मोती राजपूत, सचिन राजपूत, विकास पंवार, धर्मेंद्र सोलंकी, राम राजपूत, राज तोमर, सौरभ राजपूत, शेलेन्द्र राजपूत, संजय राजपूत, आशीष राजपूत मौजूद थे। इस मौके पर राजपूत समाज के वरिष्ठजनों को ट्रॉफियों को अनावरण किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!