अभिजीत (Abhijeet) ने पकड़ा धामन प्रजाति का सांप (Dhaman snake)

अभिजीत (Abhijeet) ने पकड़ा धामन प्रजाति का सांप (Dhaman snake)

इटारसी। शहर और आसपास के गांवों में किसी भी प्रकार का सांप दिखे तो लोग सर्पमित्रों को याद करते हैं। ऐसे ही आज मुस्कान संस्था में एक बड़ा सांप दिखाई देने पर सर्पमित्र अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) को बुलाया गया।
अभिजीत (Abhijeet Yadav) ने मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) के अंदर से धामन प्रजाति का सांप (Dhaman snake)पकड़ा। अभिजीत ने बताया कि सांप लगभग 8 फीट लंबा और धामन प्रजाति का था। यह सांप (Dhaman snake)जहरीला नहीं होता है। अभिजीत ने सांप (Dhaman snake) को बागदेव के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!