आदिम जाति विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

आदिम जाति विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

इटारसी। नर्मदा घाटी विकास, सामान्य प्रशासन, आदिम जाति राज्य मंत्री कल्याण लाल सिंह आर्य का सारणी से लौटते समय यहां विश्राम गृह में अनुसूचित जाति एवं महादलित परिसंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, मंत्री पूरन मेषकर, परिसंघ के प्रदेश सचिव रमेश महोरिया, अध्यक्ष मंजीत कलोसिया ने बताया है कि इटारसी छात्रावास में सफाई जनसेवक को2000 रुपए मासिक वेतन दिया जाता है जो कि कलेक्टर रेट से कम है। मंत्री को वेतन बढ़ाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा और छात्रावास में सफाई कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। मंत्री ने जल्द निराकरण कर को कहा है। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के विक्की लोट, रिंक गोदरे, राकेष धौलपुरिया, दीपेश अदवाल, आलोक चावरे, विशाल चावरे, प्रशांत चावरे, शैलेन्द्र गोहर, अमर खोरे, रोहित धौलपुरिया, रविन्द्र्र अदवाल, राहुल धौलपुरिया, शिवा धौलपुरिया जीतेन्द्र चवरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!