आरएसएस का ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग 26 को

आरएसएस का ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग 26 को

इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ऑनलाइन बौद्धिक वर्ग 26 अप्रैल को शाम 5 बजे यू-ट्यूब और फेसबुक पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नागपुर की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर यह आयोजन कर रहा है। संघ की ओर से इस कार्यक्रम में सपरिवार, संघ हितैष्यिों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है। ऐसा पहली बार है होगा जब आरएसएस का कोई चीफ अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेगा। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब ऑनलाइन के माध्यम से संघ प्रमुख अपना भाषण देंगे। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी प्रकार की सभाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। एक स्थान पर 3-4 लोगों से ज्यादा के जुटने पर रोक लगी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!