इसलिए ग्राम पंचायत केसला से नाराज हो गये ग्रामीण

इसलिए ग्राम पंचायत केसला से नाराज हो गये ग्रामीण

केसला (Ritesh Rathore)। पावन सावन माह में केसला ग्राम पंचायत (Gram panchayat Kesla) ने अत्यंत लापरवाही का नमूना पेश करते हुए सैंकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है। दरअसल, श्रावण मास प्रारंभ होने की पूर्व संध्या पर यहां नेशनल हाईवे (national highway) पर एक गाय (cow) की मौत (Death) हो जाने के बाद श्रद्धालुओं ने ग्राम पंचायत से इसे हटाने का निवेदन के साथ जानकारी भेजी थी। चूंकि यह गाय मंदिर (Temple) के पास ही थी, अत: इस हटाना जरूरी था। लेकिन, ग्राम पंचायत (Gram panchayat Kesla) ने सूचना के बावजूद गाय नहीं हटायी और इसे कुत्ते नोंचकर खाने लगे। सारा दिन गाय (cow) पड़ी रहने के बाद आखिरकार ग्राम के युवाओं ने ही आगे आकर गाय (cow)को हटाया।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 69 हाईवे (NH 69 Highway) पर बाजार मोहल्ला केसला में एक गाय की मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत केसला (Gram panchayat Kesla) में दी गई, लेकिन गाय रोड के किनारे पर दिन भर पड़ी रही। ग्रामीणों का कहना है कि फोन पर जानकारी दी गई तो आश्वासन मिला कि जल्द उठा लेंगे। लेकिन गाय नहीं उठाई गयी। दोबारा फोन मिलाया तो फोन बंद मिला। यह सब घटना गांव के एक नागरिक ने फेसबुक (face book) पर अपलोड (upload) कर दी। शाम तक जब गाय को नहीं हटाया और बड़ी संख्या में कुत्ते (Dog) एकत्र होकर उसे नोंचने लगे तो मोहल्ले के शुभम श्रीवास, ललित श्रीवास, ऋषभ श्रीवास आदि ने मिलकर गाय को उठाया। ग्रामीणों का कहना है आश्वासन देने के बावजूद गाय को नहीं उठाना ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!