ऑन लाइन कॅरियर गाइडेंस शिविर रविवार को

ऑन लाइन कॅरियर गाइडेंस शिविर रविवार को

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 9-12 वी तक के बच्चों के लिए एक कॅरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन 26 अप्रैल रविवार को ऑन लाइन किया जा रहा है। यह कैरियर गाइडेंस ऑनलाइन है जो कि वर्धमान स्कूल के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से आप और विषय विशेषज्ञों के बीच में संवाद के द्वारा किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जो विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं और कक्षा आठवीं और कक्षा दसवीं के बाद भविष्य में चुने जाने वाले विषयों को लेकर चिंतित हैं वे सभी इसका लाभ उठा सकते हैं।
शिविर में विषय विशेषज्ञ उन्हें सरल भाषा में उन सारे विषयों की जानकारी देंगे जैसे की Toffel , SAD ,NTSE विभिन्न ओलिंपियाड प्रतियोगिताएं जोकि कक्षा नौवीं के बाद से संपन्न होती हैं इसी प्रकार से, IIT -JEE, NEET, VIT, BITs ,CLAT ,CA,CS आदि इस प्रकार के जो विषय हैं इनका समावेश कर इनकी जानकारी भी नौवीं के बाद ही विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाएगी। वर्धमान पब्लिक स्कूल द्वारा दिन रविवार को इसके लिए एक विशेष वर्कशॉप ऑनलाइन प्रारंभ किया जा रहा है या जानकारी दी जा रही है जिसका समय प्रात: 9 बजे से लेकर 1 बजे तक है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!