ओवर नाइट एक्सप्रेस के समय में संशोधन

ओवर नाइट एक्सप्रेस के समय में संशोधन

इटारसी। रेलवे ने इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस की समय सारणी में कुछ संशोधन किया है। यह संशोधन ७ मार्च से लागू होगा। २२१९१ इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से अपने वर्तमान निर्धारित समय १८:४० बजे से ५० मिनट की देरी अर्थात १९:३० बजे जबलपुर स्टेशन के लिये प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन अब रात १०:२५ बजे के स्थान पर रात ११.२५ आएगी और ११:३० बजे रवाना होगी। इसी तरह यह ट्रेन रात १२:४५ बजे के स्थान पर १:५० बजे इटारसी पहुंचेगी और २:०५ बजे रवाना होगी। ट्रेन रात २:५० बजे पिपरिया, सुबह ४ बजे नरसिंहपुर, ५:१६ बजे मदन महल और ५:३५ बजे जबलपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर-मुंबई के मध्य चार स्पेशल
रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। ६ मार्च एवं १३ मार्च को ०२५९७ गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस एवं ७ मार्च एवं १४ मार्च को ०२५९८ छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जायेगी।
यह ट्रेन ६ और १३ मार्च को गोरखपुर से सुबह ८ बजे चलेगी और ७ और १४ मार्च को रात १:५५ बजे इटारसी आयेगी। इसी तरह से मुंबई सीएसटी से ट्रेन ७ और १४ मार्च को दोपहर २:१० बजे चलेगी तथा ८ और १५ मार्च को रात २:५० बजे इटारसी पहुंचेगी।
ये ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झांसी, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में १ द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, ३ तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, ८ शयनयान श्रेणी, ६ सामान्य श्रेणी एवं २ एसएलआरसहित २० कोच रहेंगे।

उधना-छपरा के मध्य दो स्पेशल
उधना-छपरा-उधना के मध्य भी दो स्पेशल एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप चलायी जाएगी। ० मार्च को ०९०९५ उधना-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस एवं ८ मार्च को ०९०९६ छपरा-उधना स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जायेगी। उधना से ट्रेन ७ मार्च को सुबह ६:४५ बजे चलकर उसी दिन शाम ६:३० बजे इटारसी पहुंचेगी तथा छपरा से ८ मार्च को शाम ५ बजे चलकर ९ मार्च को दोपहर १:१० बजे इटारसी आयेगी। इस गाड़ी में एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, पांच तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, १२ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर/डी. सहित कुल २४ कोच रहेंगे। गाड़ी जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!