कृषि उपज मंडी : मुहूर्त पूजन के बाद कामकाज शुरु

इटारसी। कृषि उपज मंडी में धनतेरस के दिन से अवकाश के बाद बुधवार को शुभ मुहूर्त में पूजन के बाद कारोबार पुन: प्रारंभ हुआ।
दीपावली त्योहार के बाद बुधवार को व्यापरियों ने कृषि उपज मंडी इटारसी प्रांगण में तौल कांटों क़ी विधिवत पूजा करने के बाद जमकर आतिशबाजी की और फिर सर्वप्रथम नमक और धना खरीद कर नए व्यापार का शुभारंभ किया।
सुबह 11:32 से 11: 44 के बीच पंडित आचार्य नरेंद्र शास्त्री ने समस्त व्यापारियों के समक्ष विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। इस दौरान करीब 20 कंपनी के मुखिया औऱ उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्होंने धना, चना, मक्का, सोयाबीन, तिल्ली, धान, मूंग आदि जिंसों की नीलामी पश्चात खरीदी की। इस दौरान ओपी गांधी, अनिल राठी, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप तोतला, कैलाश शर्मा, संजय खण्डेलवाल, प्रदीप मालपानी, रमेश चांडक मंटू ओसवाल, संतोष ओसवाल, दिव्यांशु अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, विनीत राठी के अलावा मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा तथा मंडी स्टाफ उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!