केक और पुरस्कार पाकर बच्चे हो गये खुश

केक और पुरस्कार पाकर बच्चे हो गये खुश

होशंगाबाद। मां नर्मदा एजुकेशन ग्रुप (Maa Narmada Education Group) के तत्वावधान में मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada School) में क्रिसमस (Christmas) पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चे अलग-अलग वेशभूषा में आए थे। सर्वप्रथम स्कूल की अध्यापिका आरती ठाकुर ( Aarti Thakur) ने उन्हें क्रिसमस पर्व के बारे में विस्तार से बताया तथा उसका महत्व समझाया। स्कूल के बच्चों को केक, टॉफी व पुरस्कार बांटे गए। सभी बच्चों ने प्रसन्न एवं उत्साहित होकर नृत्य प्रस्तुत किया, क्रिसमस कैरोल गाए। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता दीपक अग्रवाल (Mrs. Anita Deepak Agarwal), कृति अग्रवाल (Kriti Agarwal), सुदर्शनी (Sudarshini), सोनाली (Sonali), आरती (Aarti), मुस्कान (Muskaan), सुष्मित (Sushmita), नाजऩीन (Nazneen) व सीमा (Seema) और सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!