केसला में दिनेश काजले, डांडीवाड़ा में भूता उईके जीते

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला की दो ग्राम पंचायतों में हुए उपचुनाव के परिणाम आज सुबह यहां तहसील कार्यालय में हुई मतों की गणना के बाद घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना के बाद केसला ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर दिनेश काजले और डांडीवाड़ा में भूता उईके निर्वाचित घोषित किए गए हैं। खास बात यह है कि अब ग्रामीण मतदाता भी नोटा का प्रयोग करना समझ गए हैं। दोनों ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने नोटा का भी प्रयोग किया है। जहां केसला में 51 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया वहीं डांडीवाड़ा में 49 मतदाताओं ने नोटा की बटन दबायी है।
मिली जानकारी के अनुसार केसला पंचायत में विजयी दिनेश काजले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विमल सिंह बट्टी को 52 मतों से हराया। काजले को 831 मत और विमल सिंह बट्टी को 779 वोट मिले हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा में विजयी भूता उईके ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामावती बाई बारस्कर को 112 मतों के अंतर से पराजित किया है। भूता उईके को 892 और श्यामावती बाई को 780 मत हासिल हुए हैं। जीत के बाद केसला में नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला।

कहां, कितने वोट पड़े

मतदान केन्द्र दिनेश काजले विमल सिंह
कन्या माशा केसला 68 230
बालक माशा केसला 154 114
कन्या प्राशा केसला 136 247
रेन बसेरा केसला 250 76
प्राशा धांसई 223 112

कुल वोट – 1610
नोटा में वोट – 51

ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा
मतदान केन्द्र भूता उईके श्यामावती बाई
प्राशा भवन डांडीवाड़ा 164 149
माशा भवन डांडीवाड़ा 278 126
आंगनवाड़ी डांडीवाड़ा 271 118
प्राशा भवन बारधारैयत 179 287

कुल वोट -1672
नोटा में वोट – 49

इनका कहना है..!
आदिवासी जागरुक हुए हैं। सरपंच के उपचुनाव में बड़ी संख्या में नोटा का उपयोग होना यह दर्शाता है कि लोग दोनों में से किसी उम्मीदवार को पसंद नहीं कर रहे हंै, लेकिन वे अपने मत का प्रयोग करना भी जरूरी समझते हैं। यानी मतदान के अधिकार का उन्होंने प्रयोग अवश्य किया है। यह आदिवासी अंचल में होना इस बात का प्रतीक है कि अब ग्रामीण लोग भी अपने मताधिकार के प्रति जागरुक हुए हैं।
आरएस बघेल, एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!