गोकुल महोत्सव रथ : विस अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुपालन के माध्यम से कृषि को लाभ का धंधा बनाने गोकुल महोत्सव की शुरूआत की है। महोत्सव में 27 मार्च से 10 मई तक प्रदेश के समस्त ग्रामों में पशुपालन विभाग द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर औषधि वितरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, टीकाकरण एवं अन्य विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने आज जिले के गोकुल महोत्सव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह योजना मप्र शासन की अभिनव एवं महत्वपूर्ण योजना है। शासन का उद्देश्य पशुपालन के माध्यम से खेती को लाभ का धंधा बनाना एवं कृषकों की आय को दुगुना करना है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ सीएम शुक्ला ने बताया कि यह गोकुल महोत्सव रथ जिले के 905 ग्रामों में भ्रमण कर विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा। जिले में 18 दलों का गठन किया है जो प्रतिदिन 2 शिफ्टों में प्रत्येक ग्राम में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर समस्त पशु चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन कराएंगे। इस अवसर पर पीयूष शर्मा, प्रकाश शिवहरे, उमा शिवहरे, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ.संजय अग्रवाल, संभागीय पशु चिकित्सालय होशंगाबाद के प्रभारी डॉ शैलेन्द्र नेमा, मप्र सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय सचिव श्यामाचरण नामदेव, अनिल मालवीय एवं जेपी चौहान सहित गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!