जबलपुर ने 2-1 से जीता फाइनल, हॉकी मप्र को सौंपा टूर्नामेंट फ्लैग

इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश के तत्वावधान में हॉकी होशंगाबाद द्वारा आयोजित जूनियर अंतर जिला राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जबलपुर जिले की टीम ने टीकमगढ़ जिले की टीम को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर जीत लिया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। संचालन विधि पचौरी ने और आभार प्रदर्शन दीपक जेम्स ने किया।
हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह थे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एसडीएम हरेन्द्र नारायण, हॉकी मप्र के सचिव लोक बहादुर, जिला खेल अधिकारी सुश्री वाणी साहू थे। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष जसबीर सिंघ छाबड़ा ने की। विशेष अतिथि बचपन स्कूल के संचालक दीपक दुगाया और स्कूल हेड सुश्री मंजू ठाकुर, वर्धमान स्कूल के संचालक प्रशांत जैन, जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक मो.जाफर सिद्दीकी, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अतहर खान, युवा कांग्रेस नेता बाबू अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरप्रीत सिंघ छाबड़ा थे। अतिथियों का स्वागत हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, आयोजन समिति के अध्यक्ष जसबीर सिंघ छाबड़ा, हॉकी होशंगाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू सचिव कन्हैया गुरयानी ने किया। सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, एमजीएम कालेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय केलू, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कुलभूषण मिश्रा, राकेश पांडेय सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

IT051219 2

ऐसे चला हॉकी मुकाबला
हॉकी के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होते ही जबलपुर की टीम ने टीकमगढ़ के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले प्रारंभ कर दिये थे। जबलपुर की ओर से पहला गोल आशीष ने करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरा गोल कृष्णा ने करके बढ़त को 2-0 कर दिया। टीकमगढ़ की टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन, उसके खिलाड़ी उनको गोल में तब्दील नहीं कर सके। टीकमगढ़ के सनी ने एक गोल करके जीत के अंतर को कम अवश्य किया लेकिन अंतिम सीटी बजते ही जबलपुर की टीम ने 2-1 के अंतर से मैच जीत लिया।
IT051219 4
ये थे मैच के निर्णायक
मैच के मुख्य निर्णायक रमीज कुरैशी सिवनी और रवि हरदुआ इटारसी थे। तकनीकि निर्णायकों में प्रवीण यादव, असद खान, जाकिर अली, प्रवीण पसेरिया, राकेश गढ़वाल थे। चयन समिति में इमराज खान जबलपुर, जगेन्द्र सिंह तोमर सहसचिव मप्र हॉकी बैतूल और दीपक जेम्स, सहसचिव मप्र हॉकी इटारसी शामिल थे। समापन समारोह में सभी निर्णायकों, और तकनीकि समिति के सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सहयोग के लिए कमेंट्रेटर ग्लेडविन अल्फ्रेड और प्रतियोगिता के प्रायोजकों को भी शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
संपूर्ण टूर्नामेंट में आयोजन समिति के सदस्यों ने अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया। वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक एससी लाल, ईपी लाल, अरुण राबर्ट, रविन्द्र जोशी, अजय बतरा, गीत सिंह ठाकुर, शफीक कुरैशी, आरिफ खान, साजिद खान, गोलू भाटिया, निशांत अगस्टीन, रीतेश श्रीवास सहित उदीयमान खिलाडिय़ों में रोहित, संस्कार, राजवीर, रौनक, आकाश, बाबू, मुजम्मिल, हेमंत, अमीर, प्रीतम युवराज, अयान आदि शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!