दो नये कंटेन्मेंट जोन बने, जिले में आज मिले 24 पॉजिटिव

दो नये कंटेन्मेंट जोन बने, जिले में आज मिले 24 पॉजिटिव

इटारसी। होशंगाबाद जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है। जिलेभर में आज 24 मरीज पॉजिटिव (corona Positive) मिले हैं। इनमें इटारसी के भी तीन मरीज हैं। इसके अलावा 8 पिपरिया (Pipariya), 9 होशंगाबाद (Hoshangabad), 2 सिवनी मालवा (Seoni Malwa), ग्राम देहरी (Dehri) और बनखेड़ी में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज इटारसी के नेहरुगंज (Nehruganj), इंदिरा कालोनी (Indira Colony) और बजरंगपुरा (Bajrangpura) में नये कंटेन्मेंट जोन बनेंगे। इन स्थानों पर एक-एक मरीज मिले हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. AK Shivani) ने बताया कि इटारसी के नेहरुगंज, इंदिरा कालोनी और बजरंगपुरा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इन मरीजों को अस्पताल लाने की कार्यवाही चल रही है। प्रशासन अब इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।

दो नये कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) बने
शनिवार को शहर में दो नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं। डॉ. विश्वास वाली गली जनता टाकीज के पास नेहरुगंज और अग्रवाल फर्शी वालों की गली इंदिरा कालोनी में कोरोना वायरस के नये मरीज मिलने पर इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन के रूप में चिह्नित किया है। इस तरह से अब पुन: कंटेन्मेंट की संख्या 16 हो गयी है। ट्रैक्टर स्कीम के सामने वाली गली, पुरानी इटारसी, 3 री से 5 वी लाइन, धरमकुंडी रोड जमानी, तालाब मोहल्ला इटारसी, पत्ती बाजार, जैन दाल मिल के बाजू में गांधीनगर, गांधीनगर स्कूल के पास गांधीनगर, बाबा गोधड़ी वाला धाम के पास सूरजगंज, वार्ड 2 ग्राम भट्टी, रॉयल स्टेट कालोनी इटारसी, काली दरबार के सामने गांधीनगर, वार्ड 11 ग्राम मरोड़ा, वार्ड 6 ग्राम चारटेकरा, टीवीएस शो रूम के सामने पुरानी इटारसी, डॉ. विश्वास की गली जनता टाकीज के पास इटारसी और अग्रवाल फर्शी वाले की गली, इंदिरा कालोनी।

दो कंटेन्मेंट जोन समाप्त किये
एसडीएम (SDM Satish Rai) ने शहर के दो कंटेन्मेंट जोन समाप्त भी कर दिये हैं। उपरोक्त कंटेन्मेंट जोन में पाये गये अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा उस पॉजिटिव मामले के सारे संपर्कों का चौदह दिन तक फालोअप पूरा हो चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद, एसडीओपी इटारसी (SDOP Itarsi) और सीएमओ इटारसी (CMO Itarsi) से चर्चा के बाद दीपक जैन वाली गली लक्कडग़ंज ईदगाह वाली गली एवं बजरंग मंदिर के सामने नाला मोहल्ला इटारसी में कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद किया जाकर कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया है। इन क्षेत्रों में डीएम (DM)के आदेश से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत लगाये प्रतिबंध एवं दंड प्रावधान लागू रहेंगे।

होशंगाबाद में 6 कंटेनमेंट जोन घोषित
होशंगाबाद शहर में कोरोना वायरस के प्रकरण पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धनंजय सिंह (Collector and District Magistrate Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार एसडीओ राजस्व आदित्य रिछारिया (SDO Aditya Richhariya) ने क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान के तहत होशंगाबाद शहर में 6 कंटेनमेंट जोन घोषित किये हैं। इनमें वार्ड 14 हाउसिंग बोर्ड, अयोध्या नगरी ब्यावरा, वार्ड 14 कमला हाईटेक सिटी, वार्ड 26 जुमेराती, वार्ड 11 मालाखेड़ी एवं वार्ड 1 कोरीघाट शामिल हैं। उक्त घोषित कंटेनमेंट जोन में 6 पाजिटिव मरीज हैं। कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट जोन की 3 किमी की परिधि को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णत: निषेध होगा। होम कोरेन्टाईन किये लोगों की कम्युनिटी सर्विलेंस द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!