नाला मोहल्ला रोड पर अनाज से भरी ट्राली पलटी

नाला मोहल्ला रोड पर अनाज से भरी ट्राली पलटी

इटारसी। नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) में सैलानी बाबा से ग्वाल बाबा के बीच रोड (Road) की बदतर हालत के कारण हर रोज वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो रहे हैं। आज इस रोड पर अनाज (Grain ) से भरी एक ट्राली (Trolly) का पहिया गड्ढे में आने से ट्राली पलट गई और उसमें भरा सारा अनाज नीचे पानी और कीचड़ में गिरकर खराब हो गया।
उल्लेखनीय है कि रोड की यह हालत पिछले वर्ष बरसात (Barish) के मौसम में हुई थी और यहां मेहरागांव पंचायत (Mehragaon Panchayat) के कुछ लोगों ने अपने पैसे से रोड पर मलबा डलवा कर आवागमन सुलभ करने का प्रयास किया था। लेकिन रेलवे (Railway) ने इतनी परेशानियों के बावजूद इस रोड के सुधार में कोई प्रयास नहीं किए। बल्कि रेलवे के अधिकारियों का तो यह प्रयास था कि इसे नगर पालिका(Nagar Palika) बनवाये। अधिकारियों का तर्क था कि इस रोड (Road) से शहर के लोग भी आना-जाना करते हैं, अत: नगर प्रशासन इस रोड को बनवाए। रेलवे यह रोड नगर पालिका प्रशासन को हस्तांतरित करने के मामले में चुप्पी साध लेती है। लगातार रेलवे कर्मचारी संगठनों के दबाव के बाद रेलवे यह रोड बनाने को राजी हो गया और इसी जुलाई माह में इसके टेंडर निकाले जाने हैं। यह ऐसी रोड है जिससे रेलवे की बड़ी कॉलोनी नयायार्ड में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के परिजन और नयायार्ड के रेलवे प्रतिष्ठानों में शहर के सैकड़ों रेलकर्मी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। बावजूद इसके रेलवे इस रोड की ओर से उदासीनता बरत रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!