निजी स्कूलों के खेल ओलंपियाड 19 से

होशंगाबाद। स्कूलों का संगठन सोपास 19 से 21 नवंबर तक ओलंपियाड का आयोजन करेगा। यह निर्णय संगठन की प्रेरणा कॉन्वेंट स्कूल में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जिले के निजी स्कूलों का सोपास खेल ओलंपियाड के लिए कैलेंडर का और खेलों का निर्धारण किया।
इस वर्ष खेल ओलंपियाड में आठवीं तक के बच्चों का एक समूह और 9 से 12 तक के बच्चों का दूसरा समूह बालक बालिका वर्ग में खेलों का आयोजन होगा। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज , केरम, एथेलेटिक्स वॉलीबॉल कराते और स्केटिंग, वुडबॉल, तलवारबाजी, योगा, मलखंब, रोप स्किपिंग, तीरंदाजी होगी और हॉकी और क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया कि 19 नवंबर को सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय, 20 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। सभी खेलों के फाइनल 21 नवंबर को होकर पुरस्कार वितरण से समापन होगा। सोपास के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी ने इसके आयोजन की जानकारी दी। प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा बतायी। खेल ओलंपियाड में जिला स्तर में सोशल मीडिया सेल के प्रभारी कमलेश कुशवाहा, इटारसी ब्लॉक के समन्वयक आलोक गिरोटिया, खेलों में खो-खो टेबल टेनिस के लिए ललित सोनी, विजय सेठ, एथलेटिक्स आशुतोष गुप्ता, मोहनलाल गौर, रिजवान हैदर, कैरम और शतरंज अभिषेक दुबे, प्रकाश चौरे, चरण सिंह, गौरी शंकर बाजपेई, बैडमिंटन आलोक राजपूत राहुल जोशी, अनुज दीवान, कबड्डी, बालीवाल देवी सिंह राजपूत, तेजराम गौर ,हरगोविंद शुक्ला, राजेश दुबे, कराते, स्केटिंग, योगा, मलखंब के लिए आशीष चटर्जी सम्हालेंगे। बैठक में इटारसी, सिवनी मालवा, बाबई, सोहागपुर के साथ होशंगाबाद के कई स्कूल संचालक उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!