निर्णय : पंचायत की अनुमति के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम

निर्णय : पंचायत की अनुमति के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम

राजपूत पंचायत का गठन
इटारसी। राजपूत समाज के वरिष्ठ, युवा, महिलाएं रविवार को सरला मंगल भवन एकत्र हुए थे। यहां होली मिलन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। अग्रकुल महाराणा प्रताप, भगवान राम और बजंरगबली के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद विचार विमर्श किया गया।
राजपूत समाज ने राजपूत पंचायत का गठन कर लिया है। अब पंचों की सहमति के बगैर राजपूत समाज का कोई भी कार्यक्रम शहर में नहीं होगा। यह निर्णय सर्वसम्मति से समाज के होली मिलन समारोह के दौरान लिया गया।

राजपूत पंचायत में होंगे 12 पंच
राजपूत समाज में बारह पंचों को सर्वसम्मति से मनोनीत किए हैं। पंचों में लक्ष्मण सिंह सोलंकी, विक्रम सिंह तोमर, नागेंद्र सिंह सिकरवार, हाकम सिंह, लखन सिंह बैस, डॉ. अनिल सिंह, कृष्ण गोपाल सिंह पटेल, राजू सिंह राजपूत, मोहन सिंह तोमर, गोपाल सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, मनोज सिंह सोलंकी शािमल हैं। सभी कार्यक्रम एक ही बैनर अखंड राजपूताना सेवा समिति के तले आयोजित होंगे। शहर में कोई भी कार्यक्रम होगा तो कम से कम 7 पंचों की सहमति आवश्यक होगी।

9 मई को मनाएंगे जयंती
हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष 9 मई को प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा दशहरा उत्सव, प्रतिभा सम्मान समारोह, निशुल्क परिचय सम्मेलन और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस दौरान कमल सिंह सोलंकी, मनीष ठाकुर, राहुल सिंह सोलंकी, उमेश सिंह बैस, गोल्डी बैस, रणजीत सिंह राजावत, भीम सिंह चौहान, हरि सिंह राजपूत, नीरज सिंह चौहान, हरपाल सिंह सोलंकी, जितेंद्र सिंह सोलंकी, नितिन सिंह राजपूत, शिवपाल सिंह, गोपाल राजपूत, परेश राजपूत, मोती सिंह राजपूत, विकास सिंह पवार सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!