पंचायत सचिव 3 मार्च को सीएम से मिलेंगे

पंचायत सचिव 3 मार्च को सीएम से मिलेंगे

– सामान्य कल्याण वर्ग आयोग अध्यक्ष के माध्यम से मिला समय
इटारसी। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput) के नेतृत्व में संगठन के कुछ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सामान्य कल्याण वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे (Shiv Choubey) के सरकारी आवास पर हुई।बैठक में पंचायत सचिवों की मांग विभाग में संविलियन, पुरानी पेंशन, अवकाश नगदीकरण, अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। श्री चौबे ने सीएम हाउस (CM House) फोन लगाकर 3 मार्च को समय लिया जिसमें 5 पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से चर्चा हेतु शीघ्र बुलाए जाने की बात कही।
इस दौरान प्रदेश संयोजक विनोद शर्मा (Vinod Sharma), कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा (Suresh Vishwakarma), रणधीर रघुवंशी (Randhir Raghuvanshi) तथा राजगढ़ जिलाध्यक्ष महेश शर्मा (Mahesh Sharma), देवास से आनंद सिंह ठाकुर (Anand Singh Thakur), रायसेन गिरजेश शर्मा (Girjesh Sharma), मंडला माखन उइके (Makhan Uike), बालाघाट से प्रदेश सचिव नामदेव राउत (Namdev Raut), गुना से प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश साहू (Dinesh Sahu), होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान (Surendra Singh Chauhan), विदिशा ब्लॉक अध्यक्ष, राजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष तथा सचिवों की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!