पलायन के दौरान शहीद मजदूरों को बीस लाख देने की मांग

पलायन के दौरान शहीद मजदूरों को बीस लाख देने की मांग

राष्ट्रपति के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
इटारसी। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग ने करोना महामारी के दौरान शहीद हुए मजदूरों को आर्थिक मदद देने और रोजगार की व्यवस्था करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि महामारी के चलते पलायन करने के दौरान शहीद हुए मजदूरों के परिवारों को 20 लाख रुपए की नगद मदद की जाये। मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था की जाये और व्यवस्था होने तक दस हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए। जो मजदूर अभी भी बाहर फंसे हुए हैं उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। मनरेगा के तहत 100 दिन के स्थान पर 200 दिन के रोजगार की व्यवस्था हो। किसानों का कर्जा माफ़ हो। स्कूलों की फीस माफ हो एवं कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठते हुए कोरोना जांच के केंद्र जगह जगह खोलें जाएं एवं ज्यादा से ज्यादा जांच किट उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, जिला अध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन यादव, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र पाली, प्रदेश सचिव हरीश मालवीय, जिला महामंत्री पवन पटेल, नगराध्यक्ष नितिन यादव, महिला अध्यक्ष रजिया बी, जिला महामंत्री कांग्रेस संतोष चौरे कार्यकर्ता मौजूद थे।

मौन रख दी श्रद्धांजलि
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी में सरकार की नाकामी के कारण जो गरीब मजदूर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस जवान, पत्रकार साथी और कोरोना वारियर्स के रूप मे काम करते हुए शहीद हुए सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया, प्रदेश सचिव हरीश मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र पाली, जिला अध्यक्ष मधुसुदन यादव, नगर अध्यक्ष नितिन यादव, रजिया बी महिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री पवन पटेल, संतोष चौरे सचिव जिला कांग्रेस, यूसुफ अली जिला मंत्री, हरदीप सिंह, सलैया खान, यासमीन बी, नगमा, रिजवाना बी, हैदर कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!