प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन

इटारसी। शनिवार 4 नवंबर को सिखों के गुरु गुरुनानक देव की जयंती है। इसे प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में पिछले एक सप्ताह से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। गुरुद्वारा को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है।
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में हर दिन नगर कीर्तन होता है। आज शाम को संपूर्ण समाज के सदस्यों ने सैंकड़ों की संख्या में नगर कीर्तन में भाग लिया। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा से शुरु हुआ नगर कीर्तन शहर के जयस्तंभ चौक, एमजी रोड रेलवे स्टेशन से सूरजगंज होकर पंजाबी मोहल्ला, ईदगाह आदि मार्गों से होता हुआ वापस गुरुद्वारा में संपन्न हुआ। इस दौरान जगह-जगह गुरुग्रंथ साहब के समक्ष लोगों ने मत्था टेका और नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अपने बैंड के साथ भाग लिया।

it11117 3
पुष्पवर्षा की, स्वागत किया
गुरु नानकदेव जी के प्रकाश उत्सव पर इटारसी गुरुसिंघ सभा के नगर कीर्तन का नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने स्वागत, पुष्प वर्षा, गुरु ग्रंथ साहिब जी की अरदास की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली भाटिया, गुरु सिंघ सभा अध्यक्ष जसवीर सिंघ छाबड़ा, टीटू सलूजा, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, कमला राठौर, देवी मालवीय, अजीतसिंह छाबड़ा, रोहित साहू,राहुल दुबे,सुनील मालवीय, अभिषेक साहू, वैभव चौबे, रौनक छाबड़ा, आलोक राठौर, प्रमोद पाराशर, बिट्टू शर्मा, राहुल बड़ोदिया, सौरभ सराठे, अमन सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

it11117 5
गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर निकला नगर कीर्तन जब सूरजगंज पहुंचा तो यहां विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे, ऋषि दुबे, मुकेश मैना सहित पार्टी के अनेक सदस्यों ने स्वागत किया।

it11117 4

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने अनेक सदस्यों के साथ नगर कीर्तन का किया स्वागत।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!