फॉलोअप शिविर : दो सैंकड़ा मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

फॉलोअप शिविर : दो सैंकड़ा मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

इटारसी। गोविन्ददास अग्रवाल एवं श्रीमती सुशीला देवी अग्रवाल की स्मृति में तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी, वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई एवं मप्र अग्रवाल महासभा जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क हड्डी व जोड़ रोग स्वास्थ्य शिविर का फॉलोअप 15 मार्च, रविवार को श्री अग्रवाल भवन इटारसी में आयोजित किया गया।
दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में जटिल अस्थि एवं जोड़ रोग के करीब 200 मरीजों की एक्सरे व अन्य रिपोर्ट देखकर पुन: जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त आर्थोस्कोपी एवं आर्थोप्लास्टी स्पेशलिस्ट डॉ. उमंग अग्रवाल मरीजों की जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर में हाथ-पैर, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, झिनझिनी आना, सरवाईकल स्पेंडोलाइटिस, लिगामेंट एंज्युरी, गठिया, सायटिका, नस कमर की तकलीफ वाले मरीजों को लाभ मिला। विगत 18 सालों से श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ पी डी अग्रवाल व वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिला अध्यक्ष व तरुण अग्रवाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल सचिव राजेश आरबी अग्रवाल, अभा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल प्रियंक गोयल प्रायोजक चन्द्रेश अग्रवाल सह प्रायोजक गौरव अग्रवाल आदि के सक्रिय प्रयासों से पुराने जटिल हड्डी व जोड़ रोग से ग्रस्त करीब 200 मरीजों का जिन्होंने पहले 1 मार्च को चेकअप कराया था, के साथ ही करीब 50 नए रोगियों का परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर डॉ उमंग अग्रवाल ने बताया कि जटिल हड्डी व जोड़ रोग के मरीजों का अब नई तकनीक से बिना ऑपरेशन किये बहुत कम खर्च में व आयुष्मान कार्ड धारकों के 5 से 10 लाख खर्च के ऑपरेशन भी होशंगाबाद के नर्मदा अपना हॉस्पिटल में नि:शुल्क किये जा रहे हैं। चंद्रकांत अग्रवाल ने बताया कि अब से प्रति बुधवार व शुक्रवार डॉ उमंग अग्रवाल इटारसी में भी 11 वीं लाइन में जीएल फार्मा के आरोग्य चैम्बर में शाम 5 से 7 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!