बैंगलुरु में जलवा दिखाकर लौटी मप्र की टीम

मप्र ने पांच मैच खेले, दो जीत-दो ड्रा और एक में मिली हार

मप्र ने पांच मैच खेले, दो जीत-दो ड्रा और एक में मिली हार
इटारसी। मध्यप्रदेश की सब जूनियर हॉकी टीम बैंगलुरु में हुई प्रतियोगिता में भाग लेकर आज वापस लौट आयी है। टीम को पांच मैच में दो जीत मिली, दो मुकाबले बराबरी पर रहे जबकि एक में हार मिली। अपने पूल में मप्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। बारह दिन बाद लौटे टीम के कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि टीम के लड़कों का खेल देखकर कलकत्ता लीग के लिए पसंद किया गया जबकि टीकमगढ़ एकादमी के एक लड़के को जूनियर इंडिया के लिए चांस बन रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहला मुकाबला हिम एकेडमी से हुआ जिसमें नतीजा 2-2 से बराबर रहा। इसके बाद बैंगलुरु से भी 2-2 रहा। इसके बाद राजस्थान से 3-1 से हार मिली तो केरला से 5-1 और जम्मू एंड कश्मीर से 9-1 से जीते। बता दें कि मप्र सब जूनियर टीम में इटारसी से श्वेतांक जेम्स और समीर शेख भी खेलने गए थे। टीम के इस प्रदर्शन के बाद लौटने पर जिला हॉकी संघ ने सभी को बधाई दी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!