मंडी में खरीदी और पंजीयन 4 अगस्त से

मंडी में खरीदी और पंजीयन 4 अगस्त से

सौ फीसद आरटीजीएस (RTGS) से भुगतान पर सहमत किसान की उपज ही खरीदेंगे व्यापारी
इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi) में कोविड-19 की स्थिति ठीक न होने पर व्यापारियों के अनुरोध पर नीलामी प्रक्रिया बंद की गई थी। अब एसडीओ राजस्व एवं मंडी के भारसाधक अधिकारी सतीश राय (SDM Satish Rai) से व्यापारी प्रतिनिधि महेश अग्रवाल (Mahesh Agrawal), अनिल राठी (Anil Rathi), राजेन्द्र अग्रवाल (rRajendra Agrawal) एवं अजय खन्ना की चर्चा के बाद 4 अगस्त, मंगलवार से पंजीयन के आधार पर उपज खरीदी का निर्णय लिया है। इसमें शर्त यह है कि किसानों को भुगतान सौ प्रतिशत आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से किया जाएगा। किसानों से अनुरोध किया है कि वही किसान पंजीयन करायें, जो सौ फीसद आरटीजीएस से भुगतान पर सहमत हों।
मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Mandi Secretary Umesh Basedia Sharma) ने बताया कि कोरोना काल में स्थिति ठीक नहीं होने और बैंक की अधिकांश शाखाएं कंटेन्मेंट जोन में होने के कारण होशंगाबाद के बैंकों के माध्यम से किसानों को सौ प्रतिशत आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। पंजीयन कार्य 4 अगस्त को मंडी के ई-नेम कक्ष एवं गेट नाका पर होगा। जिन किसानों के पास पंजीयन का एसएमएस होगा वही अपनी उपज मंडी में विक्रय के लिए लाएगा जिससे मंडी परिसर में भीड़ नहीं होगी और सोशल डिस्टेंस नियम का पालन हो सकेगा।

घर से भी होगा पंजीयन
मंडी प्रबंधन ने किसानों को कहा है कि वे अपने घर से भी पंजीयन करा सकते हैं। उनको मंडी आने की जरूरत नहीं होगी। यदि मंडी यथावत चालू हो जाती है तो किसानों को उनके नंबरों पर सूचित कर दिया जाएगा। किसान पंजीयन के लिए सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह कीर 9893266337, कम्प्यूटर आपरेटर आशीष सेन 9074343313, मनीष मालवीय 8871155705, राघवेन्द्र पवार 8269286691, नीलेश वारसे 9770755576, जितेन्द्र भदौरिया 7974814727 पर तथा अनमोल ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक 9425382067 पर संपर्क कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!