मंदिर का दसवा स्थापना दिवस मनाया

मंदिर का दसवा स्थापना दिवस मनाया

इटारसी। कावेरी स्टेट स्थित शिव शक्ति दुर्गा मंदिर के आज 10 वें स्थापना दिवस पर शिवशक्ति दुर्गा मंदिर में पूरे विधि-विधान से मंदिर के पुरोहित ने पूजा और श्रृंगार किया। कोरोना लॉक डाउन में सोशल गेदरिंग और सोशल डिस्टेंस के चलते इस दौरान भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है, इसलिए ब्रह्म मुहूर्त में विशेष पूजा, अनुष्ठान उपरांत मंदिर में महाआरती और भोग उपरांत मंदिर के पट बंद कर दिए।
गौरतलब है कि 9 वर्ष पूर्व आज ही दिन यहां स्थापित चबूतरे पर विराजित पिंड के समक्ष भव्य मंदिर का निर्माण पश्चात राजस्थान से विशेष पत्थर से निर्मित भव्य दुर्गा प्रतिमा, काले महादेव शिवलिंग, श्रीगणेश, श्री कार्तिकेय, नंदी बाबा, श्री राधाकृष्ण, दक्षिणमुखी श्रीहनुमान, श्री काल भैरव एवं श्री साईंबाबा की प्रतिमाएं जन सहयोग से स्थापित की गई हैं। तब से प्रतिवर्ष 15 और 16 मई को मंदिर का दो दिनी स्थापना पर्व, पूरे भक्तिभाव ओर श्रद्धा उत्साह से मनाया जाता रहा है। इस वर्ष लॉक डाउन से सभी आयोजन मंदिर समिति ने पूर्व में ही निरस्त कर दिये थे। भक्तों को माताजी के आज के विशेष दर्शन से वंचित न होना पड़े इसलिए आज के दर्शन हेतु माताजी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!