महादलित संगठनों के अभा परिस्ंघ का कार्यक्रम में शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया वक्ताओं ने जोर

इटारसी। महादलित संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के नर्मदापुरम् संभाग की एक बैठक गरीबी लाइन में हुई। कायक्रम मेें सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, वाल्मीकि सकल पंचायत के पटेल ताराचंद राठौर, पंचायत के बड़कुर किशौर मैना, जमादार सतीश डागर, उप बड़कुर केदार पथरोड़, प्यादा बल्ला धौलपुरिया, समाजसेवी सुरेश करिया, नपा परिषद के सभापति राकेश जाधव, भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य राहुल चौरे, महादलित परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना उपस्थित थे। वाल्मीकि समाज का गौरव बढ़ाने कार्य करने वाले बुजुर्ग हरिशंकर चावरे, फूलचंद अदवाल, मिश्रीलाल चावरे, घनश्याम धौलपुरिया, नारायण गोदरे, अमरदास महोरिया, छोटे लाल लोट एवं वाल्मीकि सकल पंचायत के सभी पदाधिकारियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। मुख्य अतिथि कल्पेश अग्रवाल का स्वागत बड़ी माला, शाल श्रीफल से मंजीत कलोसिया एवं उनकी टीम ने किया।
उद्बोधन में किशोर मैना ने वाल्मीकि गुरूद्वारे एवं सफाई कर्मियों की बात रखी। सभापति राकेश जाधव ने संगठित होकर विकास की बात रखी। राहुल चौरे ने कहा कि समाज का विकास बाबा साहब अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने में है। प्रदेश अध्यक्ष मुकेशचंद्र मैना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जानकारी दी। साथ ही कईं सालों से कार्य कर रहे नगरपालिका परिषद में सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए। कार्यक्रम में हरदा जिलाध्यक्ष अजय खरे, संभाग सागर भेरूआ, कुलदीप कलोसिया, संजय कलोसिया, देवीदास चावरिया, योगेश चावरे, मंजीत कलोसिया आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!