महार समाज के 101 युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया परिचय

महार समाज के 101 युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया परिचय

– सम्मेलन में पहुंचे आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा

इटारसी। महार समाज संगठन जिला नर्मदापुरम (Mahar samaj sangthan narmadapuram) के तत्वाधान में रेलवे इंसिटिट्यूट बारह बंगला इटारसी में प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय व सामाजिक मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा(Itarsi mla Dr. Sitasaran Sharma) विशिष्ट अतिथि आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे  (Amla mla Dr. Yogesh pandagre) विशेष अतिथि आईएएस दिलीप कापसे, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग भोपाल, आरआर वामनकर, रिटायर्ड अपर कलेक्टर एवं सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट किसना अतुलकर सहित मध्यप्रदेश के सभी जिलों से आये सामाजिक संगठन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध एवं बोधिसत्व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा मोमबत्ती प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील सामूहिक रूप से किया गया।
डॉ सीतासरन शर्मा विधायक इटारसी ने सभी सामाजिक संगठनों को जो कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों से आय विधान सभा क्षेत्र में उन्होंने मंच से स्वागत किया। आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बताया कि हमारा समाज शिक्षा की ओर बढ़ रहा है। आने वाली पीढ़ी अब मजबूती के साथ खड़ी हो रही है, हर चुनौतियों का डट कर सामना कर रही है।
प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय व सामाजिक मिलन समारोह में 53 युवक एवं 48 युवतियां, लगभग 101 युवक-युवतियों ने अपना परिचय बेझिझक दिया।
संगठन के उपाध्यक्ष विजय गुजरे ने महार समाज संगठन जिला नर्मदापुरम को पांच हजार स्क़वायर फीट जगह दान देने की घोषणा मंच से की है। जिसके लिए सभी सामाजिक संगठनों ने इस महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया। आईएएस दिलीप कापसे ने सभी प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। वही आरआर वामनकर ने सभी का धन्यवाद दिया। मंच संचालन जीडी नागले ने किया गया।
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!